Ind vs Aus: Families of Washington Sundar, Siraj and Pujara elated with historic win| वनइंडिया हिंदी

2021-01-20 1

भारत ने एडिलेड टेस्ट आठ विकेट से गंवाया था और उस मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 36 रन बना पाई थी, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनका न्यूनतम स्कोर भी था। साथ ही एडिलेड टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए थे। भारत ने इसके बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए एक टेस्ट ड्रॉ और दो टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों के परिजनों ने भी जमकर खुशी जताई है, सुंदर की बहन के साथ-साथ सिराज के भाई और पुजारा के पिताजी ने टीम इंडिया की ऐतीहासिक जीत पर बधाई दी है।

India completed back-to-back Test series wins against Australia at their home on Tuesday, with a historic victory at the Gabba in Brisbane. Stellar performances from a depleted side saw the visitors chase down the 328-run target with three wickets to spare, as Australia were defeated at their fortress for the first time since 1988.

#WashingtonSundar #CheteshwarPuajara #MdSiraj